TV Shows
लक्सर में बरसात के मौसम को देखते हुए नालों की की गई सफाई।
सववदाता :- जसवीर
खबर लक्सर से है। …लक्सर नगर पालिका प्रशासन ने नगर को बाढ़ की त्रासदी से बचाने के लिए नगर के तमाम नालों की सफाई अभियान का काम शुरू कर दिया है। पालिका प्रशासन को शिकायत मिली थी कि नगर का मुख्य नाला जो नगर क्षेत्र से होकर शुगर मिल परिसर से होकर गुजरता है। उसमें समें भारी मात्रा में कचरा और कबाड़ अटा पड़ा है। इसके मद्देनजर नगर पालिका चेयरमैन संजीव नीटू व अधिशासी अधिकारी कामिल हसन ने मौके पर पहुंचकर। नाले का निरीक्षण किया और तुरंत जेसीबी मशीन से नाली की सफाई का काम शुरू करा दिया पालिका। अधिकारियों का कहना है कि।
80% से अधिक नालों की सफाई का। काम पूरा हो चुका है मुख्य नाले की भी कि सफाई भी आज कर दी जाएगी ….