BollywoodBusinessCinemaCricketCrimeEducationEntertainmentFoodHealthNationalPoliticsSportsTV ShowsWorld

नीरज चोपड़ा ने जूलियन वेबर को हराकर डायमंड लीग खिताब पर कब्‍जा जमाया

भारत के स्‍टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार-शनिवर की दरमियानी रात इतिहास रच दिया। जर्मनी के जूलियन वेबर को पछाड़ते हुए उन्‍होंने दो साल बाद अपने पहले डायमंड लीग खिताब पर कब्‍जा जमाया। इतना ही नहीं उन्‍होंने वेबर से पिछला हिसाब भी चुकता कर लिया। पिछले 2 टूर्नामेंट में वेबर ने नीरज को मात दी थी।
गोल्‍डन ब्‍वॉय नीरज ने पहले राउंड में 88.16 मीटर का थ्रो कर खिताब जीत लिया। वह पहले प्रयास में ही सबसे आगे निकल गए। नीरज का दूसरा थ्रो 85.10 मीटर का था। इसके बाद उनके अगले तीन अटैम्‍प्‍ट फाउल रहे। आखिरी प्रयास में नीरज ने 82.89 मीटर का थ्रो किया। डायमंड लीग प्रतियोगिता में 90 मीटर क्लब के पांच प्रतियोगियों ने हिस्‍सा लिया था।
जूलियन वेबर वेबर ने अपने पहले थ्रो में 87.88 मीटर का थ्रो फेंककर दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि ब्राजील के लुइज मौरिसियो दा सिल्वा ने तीसरे राउंड में 86.62 मीटर का थ्रो फेंककर तीसरा स्थान प्राप्त किया. चोपड़ा ने 16 मई को दोहा में डायमंड लीग के दौरान 90.23 मीटर का थ्रो फेंककर दूसरा स्थान हासिल किया था. मौजूदा डायमंड लीग सीजन का फाइनल 27-28 अगस्त को स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में खेला जाएगा.
नीरज चोपड़ा अगली बार 24 जून को मैदान पर उतरेंगे
भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा अगली बार 24 जून को ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2025 एथलेटिक्स मीट में मैदान पर उतरेंगे. यह आयोजन चेक गणराज्य में होगा और 24 जून के आयोजन के तुरंत बाद चोपड़ा 5 जुलाई को बेंगलुरु में नीरज चोपड़ा क्लासिक में मौजूद रहेंगे.
एंडरसन पीटर्स ने किया निराश
पेरिस के इस इवेंट में नीरज चोपड़ा के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी माने जा रहे ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स का पेरिस में दिन खराब रहा. उन्होंने 77.89 मीटर के खराब थ्रो से शुरुआत की. पीटर्स के लिए 80.29 मीटर का थ्रो रात का उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो रहा.
नीरज के सभी प्रयास
पहला प्रयास- 88.16 मीटर
दूसरा प्रयास- 85.10 मीटर
तीसरा प्रयास- फाउल
चौथा प्रयास- फाउल
पांचवां प्रयास- फाउल
छठा प्रयास- 82.89 मीटर
जर्मनी के जूलियन वेबर 87.88 मीटर थ्रो के साथ दूसरे स्‍थान पर रहे । ब्राजील के लुईज मौरिशियो डा सिल्वा ने 86.62 मीटर भाला फेंका और वह तीसरे नंबर पर रहे। त्रिनिदाद एंड टोबैगो के केशोर्न वाल्कॉट ने 81.66 मीटर थ्रो किया। ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स 80.29 मीटर थ्रो के साथ 5वें पायदान पर रहे। केन्‍या के जूलियस येगो ने 80.26 मीटर थ्रो किया।
पेरिस डायमंड लीग
नीरज चोपड़ा: 88.16 मीटर
जूलियन वेबर: 87.88 मीटर
लुईज मौरिशियो डा सिल्वा: 86.62 मीटर
केशोर्न वाल्कॉट: 81.66 मीटर
एंडरसन पीटर्स: 80.29 मीटर
जूलियस येगो: 80.26 मीटर
एड्रियन मर्डारे: 76.66 मीटर
रेमी रूजेटे: 70.37 मीटर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button